चम्बा – भूषण गुरुंग
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में 21 मार्च से चल रही पांच दिवसीय बस्ता रहित गतिविधियों में विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत दूसरे चरण में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पांच दिवसीय बस्ता रहित दिवस गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों में कौशल विकास को बढ़ावा देना है, जिससे वे पारंपरिक कलाओं से परिचित होकर नए हुनर सीख सकें। इस विशेष आयोजन में कांगड़ा चित्रकारी, चंबा रुमाल, काष्ट कला, टोकरी निर्माण जैसी लोक कलाओं को विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ सीखा।
विद्यालय में विभिन्न प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा इन कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे विद्यार्थी स्वयं अपने हाथों से सुंदर कलात्मक वस्तुएं तैयार कर रहे हैं। इन गतिविधियों से विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सृजनशीलता और आत्मनिर्भरता को बल मिल रहा है।
विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। पीएम श्री योजना के तहत इस नवाचार से शिक्षा के साथ-साथ पारंपरिक कलाओं का संरक्षण और संवर्धन भी हो रहा है।
विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को रोजगारपरक और व्यावहारिक कौशल से जोड़ना भी है, जिससे वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें।

