पिता के शव को 2 हिस्सों में काटकर अंतिम संस्कार कर लेंगे, दो भाइयों के विवाद से हैरत में समाज

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

क्या ऐसा भी कोई कर सकता है कि पिता की मृत्यु होने पर दो बेटे अंतिम संस्कार के लिए झगड़ पड़ें और एक कहे कि मैं पिता के शव का आधा हिस्सा काटकर उसका अंतिम संस्कार करूंगा। ऐसा तो कोई सोच भी नहीं सकता, लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसा ही वाकया सामने आया है।

दरअसल, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला के लिधोराताल गांव में 84 वर्षीय बुजुर्ग ध्यानी सिंह की मौत हो जाती है। बुजुर्ग के 2 बेटे थे, लेकिन वह अपने छोटे बेटे देशराज के पास ही रहता था। एक दिन पहले ही उस बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसका पता बड़े बेटे किशन को भी चल गया।

अब बारी थी अंतिम संस्कार करने की। छोटे बेटे के मुताबिक उसके पिता की अंतिम इच्छा थी कि मेरी चिता को मुखाग्रि छोटा बेटा ही दे, लेकिन पिता की मौत की खबर सुनते ही बड़ा बेटा भी वहीं पहुंच गया और अंतिम संस्कार की जिद करने लगा। हालांकि उसके छोटे भाई और रिश्तेदारों ने भी समझाया कि अंतिम संस्कार छोटा ही करेगा, लेकिन वह नहीं माना।

बड़ा बेटा कहने लगा कि पिता के शव के दो टुकड़े कर देते हैं, जिसमें से आधे का संस्कार वह करेगा। उसकी बात सुनकर सभी हैरत में पड़ गए और दोनों भाइयों में विवाद बढ़ गया। यह विवाद करीब 5 घंटे तक चलता रहा। इस दौरान शव सडक़ पर ही पड़ा रहा। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और विवाद को खत्म करवाया। इसके बाद पिता की इच्छा अनुसार छोटे बेटे ने अंतिम संस्कार किया।

थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी के बोल

जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने बताया कि मृतक का बड़ा बेटा नशे में धुत था। वह इस बात पर अड़ गया कि शव को आधा-आधा काटकर दोनों भाइयों में बांट दिया जा, ताकि वे अलग-अलग अंतिम संस्कार कर सकें। दोनों भाइयों के बीच बहस होती रही। इसके चलते 5 घंटे से अधिक समय तक शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाया जा सका।

पुलिस की मध्यस्थता के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद पड़ोसियों और घर की राय के अनुसार छोटे बेटे देशराज को अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी गई। इस दौरान बड़ा बेटा किशन और उसका परिवार भी वहीं मौजूद रहा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सीनियर और जूनियर असिस्टेंट के 224 पद भरेगी एयरपोर्ट अथॉरिटी, ये है लास्ट डेट; इतनी है फीस

हिमखबर डेस्क भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नॉर्थ जोन में हिमाचल सहित...

शराब ठेकों की नीलामी या नवीनीकरण, किससे होगा लाभ, विभाग ने शुरू किया मंथन; जानें विस्तार से

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश में सरकार की आर्थिक...

हिमाचल में इन नियमों पर खरा उतरने पर ही बनेगी नई पंचायतें, सख्ती से मापदंडों की होगी पालना

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश पंचायती राज संस्थाओं के...