हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर की रात को कांगड़ा जिले के पालमपुर के बगौड़ा में उत्तर प्रदेश निवासी 27 साल के ताहिर हुसैन और नेपाल निवासी 47 साल के गोपाल पर जानलेवा हमले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने धारा-307 और 120 बी यानी कि हत्या का प्रयास और साजिशन अपराध करने का मामला दर्ज कर अब तक पांच आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों में एक महिला और चार पुरुष आरोपी शामिल हैं। पहली नजर में मामला अवैध संबंध और फिरोती से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के बोल
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री की मानें तो दोनों पीड़ितों को उन्हीं के जानने वालों ने पहले तो अपनी बेटी के जन्मदिन के बहाने अपने घर पर बुलाया, फिर वहां शराब पिलाकर सौरभ वन विहार ले गए, जहां उन्हें पहले अगुवा करने और फिरौती की रकम वसूलने की योजना बनाई गई।
बावजूद इसके पीड़ित की सूझबूझ के चलते उन्होंने मौके पर गाड़ी नहीं रोकी. हालांकि, वाहन को रोकने के लिए पत्थर तक सड़क में बिछा दिए गए, ऐसे में जब गाड़ी नहीं रुकी तो उन्होंने तुरंत गाड़ी के ऊपर गोलियां बरसाना शुरू कर दी।
इससे गाड़ी के फ्रंट मीरर से गोली अंदर घुसी तो उसके छर्रों से पीड़ित घायल हो गए थे हालांकि, मौके से जान बचाकर फरार हो गए। जब दोनों गंभीर हालत में घर पहुंचे तो उन्हें तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि ये फायर देसी कट्टे और बंदूक से किए गए थे। पुलिस ने इस पूरे मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से तीन हथियार बरामद किए हैं, जिसमें देसी कट्टा, टोपीदार बंदूक और एक 12 बोर का हथियार भी शामिल है। इतना ही नहीं, इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से लाइव राउंड भी सीज किए हैं।
एसपी की मानें तो इस पूरे प्रकरण में और भी लोगों की संलिपत्ता हो सकती है, जिसकी छानबीन पुलिस की ओर से की जा रही है। काबिले गौर है कि घायल हुए ताहिर हुसैन (27) तहसील कल्पी जिला जालौन (यूपी) और गोपाल (47) निवासी नेपाल निवासी बगौड़ा में रहने वाले एक शख्स के घर पर सेवादार का काम करने वाले हैं।
ताहिर चालक तो गोपाल रसोइये का काम काम करता है, इन्हें साजिशन रात को इन्हीं के जानने वालों ने घर से बाहर बुलाया और इस घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस ने सूचना मिलते ही दो आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो लोगों को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर लंबागांव से धऱ दबोचा था।
उसके बाद अभी तक पुलिस इस मामले में एक और आरोपी को दबोच चुकी है, जबकि पूरी साजिश में और ज्यादा लोगों के होने की भी आशंका पुलिस जाहिर कर रही है और मामले के तार पंजाब के साथ भी जोड़ कर देख रही है।
कौन कौन हुए गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक इस मामले में अभी तक आरोपी सावित्री देवी (35) निवासी हड़ौट, अमित कुमार (34) निवासी टिक्करी तहसील जयसिंहपुर, पालमपुर के निहंग टीका से गिरफ्तार किया है, जो कि यहां एक मकान में रहते थे, तो वहीं री हंगलोह तहसील पालमपुर निवासी वीरेंद्र कुमार और अमृतसर की गली नंबर 14 मजीठा रोड निवासी वीरेंद्र कुमार और विक्की को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।

