पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद क्या धर्मशाला में रद्द हो जाएंगे IPL मुकाबले? CM सुक्खू ने बयान में क्या कहा?

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान में टेंशन बढ़ने के चलते इंडियन प्रीमियर लीग में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किग्स के बीच होने वाला मुकाबला रद्द हो सकता है। सूत्रों के हवाले से यह बड़ी ख़बर है।

गौरतलब है कि 8 मई को धर्मशाला में लखनऊ और पंजाब का मुकाबला है। इसके बाद 11 मई को भी यहां पर एक मैच खेला जाना है। उधर, मैच को लेकर भारतीय क्रिक्रेट बोर्ड और एचपीसीए प्रबंधन की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है हालांकि, सीएम सुक्खू का बयान जरूर आया है।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा की लिहाज़ से यहां पर मैच का आयोजन टल सकता है। पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के गग्गल एयरपोर्ट से फ्लाइट की आवाजाही बंद कर दी गई है और साथ ही एयरस्पेस को भी बंद किया गया है। सीएम सुक्खू, डीजीपी और सुरक्षा एंजेसियों के अधिकारियों के साथ शिमला में मीटिंग हो रही है और इसमें कई फैसले लेने की उम्मीद है।

दरअसल, बुधवार को कुल्लू के बंजार में भी इसी वजह से सीएम की सभा और कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। ऐसे में लोगों की भीड़ एक जगह जुटने पर प्रतिबंध लग सकता है क्योंकि आईपीएल मैच के दौरान 20 से 25 हजार की भीड़ धर्मशाला में जुट सकती है। ग्राउंट की क्षमता 22 हजार के करीब है।

तीन दिन के लिए एयरपोर्ट बंद किया

धर्मशाला से 20 किमी दूर कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट प्रबंधन ने एक नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए बताया कि अगले तीन दिन तक एयरपोर्ट से हवाई यात्रा को स्थगित रखने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में 9 मई रात 12 बजे तक एयपोर्ट पर लैंड करने वाले सारी फ्लाइट्स स्थगित कर दी गई हैं। आगामी आदेशों तक प्रबंधन दिशा-निर्देशों की पालना का सुनिश्चित करेगा। एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों की सुख सुविधा का हर लिहाज़ से ख्याल रखा जायेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने नोटिफिकेशन की पुष्टि की है।

सीएम सुक्खू का बयान 

सीएम सुक्खू ने एयर स्ट्राइक को लेकर बयान दिया और शिमला में कहा कि जहां-जहां भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, वहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मेरा भी आज एक कार्यक्रम था, जिसमें 4–5 हजार लोग शामिल होने थे, लेकिन जैसे ही गृह मंत्रालय की ओर से कोई निर्देश आए, उसी के अनुरूप आगे का कदम उठाए जा रहे हैं। बॉर्डर से सटे स्कूलों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है और जिला अधिकारी स्थिति के अनुसार निर्णय लेंगे कि आगे क्या कदम उठाए जाएं।

धर्मशाला में आईपीएल मैच रद्द होने की चर्चाओं पर सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से अब तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। उधर, इससे पहले, सीएम कार्यालय ने बताया कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बंजार दौरा रद्द किया गया है, सीएम ने आपात बैठक थोड़ी देर में बुलाई है और ताज़ा हालात की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में डीजीपी डॉ अतुल वर्मा, एडीजीपी क्राइम, एसटीफ अजय कुमार यादव, आईजी इंटेलिजेंस संतोष पटियाल, डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर रंजना चौहान मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए सचिवालय पहुंच चुके हैं और मीटिंग शुरू हो गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...