पांच साल बीत गए परन्तु पंचायत चौकीदारों की नियुक्तियां अभी तक नहीं हुई: समकड़िया
ज्वाली – शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाली पंचायत न्यांगल के उप प्रधान ठाकुर संदीप सिंह समकड़िया का कहना है कि बीजेपी सरकार में पूरे हिमाचल प्रदेश में लगभग 400 के करीब नई पंचायतों का गठन किया गया था लेकिन अभी तक पंचायतों को चौकीदार नहीं मिल पाए।
जिससे पंचायत प्रतिनिधियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और ना ही पंचायत में ग्राम सभा की इतलाह दी जाती है। और ना ही किसी सार्वजनिक सूचना को दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पंचायत में ग्राम वासियों के आने पर पानी भी स्वयं प्रधानों को ही पिलाना पड़ता है और पंचायत घर की साफ सफाई भी खुद पंचायत प्रतिनिधियों को ही करनी पड़ती है।
उप प्रधान ठाकुर संदीप सिंह समकड़िया ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से यह मांग रखी है कि जल्द से जल्द पंचायत में रिक्त पड़े चौकीदारों के पदों पर भर्ती की जाए ताकि पंचायत के काम बेहतर ढंग से चल सके।