पहले से चल रहा था केस, पर सुधरे नहीं, अब फिर चिट्टे की बड़ी खेप संग पकड़े गए दो युवक
मंडी – अजय सूर्या
सुंदरनगर पुलिस द्वारा नशे के खात्मे हेतु जारी विशेष अभियान के तहत लागातर नशे के सौदागरो पर जोरदार प्रहार किया जा रहा है।
ताजा मामले में सुंदरनगर पुलिस थाना की सलापड़ पुलिस ने खुराहल में नाका लगाते हुए 15.49 ग्राम चिट्टे के साथ सुंदरनगर के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों पर पहले भी नशे की बरामदगी को लेकर पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज है।
थाना प्रभारी सुंदरनगर जसबीर ठाकुर ने बताया कि दोनों युवक कई दिनों से पुलिस की राडार पर थे। इसी कड़ी मेंं जब जब दोनों बाइक पर सवार होकर सलापड़ के खुराहल पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उनसे 15.49 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
दोनों युवकों की पहचान सुंदरनगर के राहुल उम्र 30 और रजत उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी कुलवाड़ा बाड़ी सुंदरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के बोल
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सलापड़ के खुराहल में बाइक सवार दो युवकों को 15.49 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है, मामले में जांच की जा रही है की युवक यह नशे की खेप किसे देने जा रहे थे अथवा किससे लेकर आ रहे थे।

