उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने रखा 2 मिनट का मौन
शिमला – नितिश पठानियां
उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में आज जिला प्रशासन शिमला द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।
ये रहे उपस्थित
शोक सभा में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा सहित उपायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।