
दुराना, राजेश
पर्यावरण दिवस पर आज स्वयंसेवकों एवं एकल विद्यालय के आचार्यों के साथ मिलकर आर्य युवक मंडल डोल भटहेड के युवकों ने लोगों को घर द्वार जाकर हवन यज्ञ करने हेतु प्रेरित किया ।
स्वयंसेवकों ने रेहड़ी पर हवन कुंड स्थापित करके माइक के द्वारा लोगों को जागरूक किया कि लोग 15 जून तक अपने घरों में परिवार सहित नित्य हवन की आहुतियां गायत्री मंत्र अथवा महामृत्युंजय मंत्र के द्वारा डालें ।
लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर यज्ञ कुंड में आहुतियां डाली ।लोगों को विशेष औषदि युक्त हवन सामग्री भी दी गई तथा साथ ही परिवार के साथ हवन करने को कहा गया ।
इसमें साहिल शर्मा ,पारुल शर्मा, रमन आज़ाद ,शुभम राणा, शिवम ,विकास गुलेरिया,एवं प्रद्युम्न शर्मा ने भाग लिया।
