चम्बा – भूषण गुरुंग
जिले के प्रवेश द्वार तुनूहट्टी में पुलिस ने निगम की बस में सवार एक व्यक्ति से 94 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाना चुबाड़ी में उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मंगलवार को पुलिस चेक पोस्ट तुनूहट्टी में रोजमर्रा की तरह पुलिस दल चेक पोस्ट प्रभारी ए.एस.आई. विवेक कुमार की अगुवाई में आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहा था। तवी दोपहर करीब एक बजे चंबा से पठानकोट रूट पर जा रही निगम की बस नंबर एच.पी. 73 – 8882 को जब जांच के लिए रोका गया।
पुलिस दल ने जब बस में रखे गए सामान और उसमे बैठे हुए यात्रियों की गहनता से जांच शुरू की तो बस में ही सवार एक व्यक्ति जांच के दौरान थोड़ा घबराने लगा । व्यक्ति को घबराया देख पुलिस ने शक के आधार पर जब उक्त व्यक्ति के बैग की गहनता से जांच की तो बैग से कुल 94 ग्राम चरस बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी की पहचान हरी सिंह पुत्र टेक चंद (38) निवासी टटरोग डाकघर दियोला तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में पाई गई। पुलिस ने मौके पर ही चरस को अपने कब्जे में लेकर चरस आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुबाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल के बोल
मामले की पुष्टि डीएसपी चुबाड़ी योगराज चंदेल ने करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की आगामी जांच में जुट गई है।