सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू के कमली गांव में उद्योगों की गंदगी से फसलों को नुकसान हो रहा है। ग्राम वासियों का कहना है कि सेक्टर 6 और 3 के उद्योगों से निकलने वाला गंदा पानी और केमिकल फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए प्रदूषण बोर्ड से कई बार शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
गांव वासियों ने बताया कि उद्योगों की गंदगी के कारण उनकी फसलें खराब हो रही हैं और उनकी आय पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पहले उनके गांव में अदरक और लहसुन की फसल अच्छी तरह से उगाई जाती थीं, लेकिन अब उद्योगों की गंदगी के कारण ये फसलें नहीं उगाई जा सकती हैं।
प्रदूषण विभाग उप-विभागीय अधिकारी अनिल शर्मा के बोल
प्रदूषण विभाग के उप-विभागीय अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि उन्हें पानी में केमिकल छोड़े जाने की शिकायत मिली थी, जिस पर उन्होंने अपनी टीम को भेजकर पानी के नमूने एकत्र किए हैं। उन्होंने बताया कि यह एक गंभीर समस्या है और वे परवाणू के उद्योगों का निरीक्षण कर इस समस्या का निदान करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि पानी के नमूनों की जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि पानी में कितना केमिकल है और इसके लिए कौन से उद्योग जिम्मेदार हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद ही वे उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।