पत्रकार को मिली धमकी
पालमपुर/भवारना – बर्फू
आज शाम करीब 4 बज कर 50 मिनट पर विकास खंड भेडू महादेव की ग्राम पंचायत डूहक के उप प्रधान निर्दोष जम्वाल ने एक समाचार के छपने के विरोध में दैनिक पंजाब केसरी के पत्रकार अशोक जम्वाल को जान से मार देने की कथित धमकी दे डाली है।
जबकि पंचायत प्रतिनिधि होने के नाते समाज के चौथे स्तंभ पर भी अगर यह लोग हाथ उठाने तक मजबूर हो रहे हैं तो फिर इलाके की जनता कितनी सुरक्षित होगी। उप प्रधान ने धमकी भरे शब्दों में यहां तक भी बोल दिया कि मैं तेरी पत्रकारिता भांडे में डाल दूंगा तथा मानहानि का केश भी ठोकूंगा।
जरा सोचने वाली बात तो यह है कि विकास के प्रति अगर लोगों ने मीडिया के जरिए कुछ पूछ ही लिया है तो फिर उसमें गुनाह भी क्या हो गया है? प्रधान जी बुरा न मानना मीडिया पहले पीड़ित लोगों के साथ है फिर बाकियों के।
लोग कहते हैं कि इलाकों की समस्याओं की खबरें लगनी चाहिए लेकिन अगर उप प्रधान डूहक जैसे प्रतिनिधि मीडिया पर गलत भाषा का प्रयोग कर उसे दवाना चाहें तो फिर क्या करें?
इस बात को लेकर आम जनता व सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार, जिलाधीश महोदय धर्मशाला तहकीकात करवाऐं की पंचायत उप प्रधान निर्दोष जम्वाल डूहक ने आखिरकार फोन पर धमकी क्यों दी?
अशोक जम्वाल पत्रकार पंजाब केसरी : 9816335196