चेताया, अगर पुलिस ने कार्रवाई न की तो सडकों पर उतरेगा पत्रकार समूह।
ज्वाली – शिवू ठाकुर
जय जालपा प्रेस क्लब ज्वाली ने कोटला के दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार जीवन कुमार को अश्लील गालियां निकालने व मारने की धमकी देने पर कड़ा संज्ञान लिया है। जीवन कुमार ने खनन माफिया के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिससे खनन माफिया बौखला गया तथा उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
जीवन कुमार ने शिकायत में बताया है कि राहुल अवस्थी ने उसको गाली-गलौच किया तथा मारने की धमकी दी है। इस बारे में पुलिस चौकी कोटला में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है।
प्रेस क्लब ज्वाली के अध्यक्ष मनजीत कौंडल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील दत्त ने कहा कि कुछेक छुटभैया लोग लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। प्रेस क्लब ज्वाली ने एसपी नूरपुर अशोक रतन व डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह से मांग उठाई है कि राहुल अवस्थी के खिलाफ कार्रवाई की जाए अन्यथा पत्रकार समूह सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर उपाध्यक्ष डॉ एनके शर्मा, सदस्य ललित शर्मा, राम प्रकाश वत्स, अनिल छांगू, शिबू ठाकुर, दीपक शर्मा, राजेश कौंडल, राजेश कतनोरिया, रशपाल सिंह सोनू, चैन सिंह, शिव कुमार, के डी हिमाचली इत्यादि मौजूद रहे।