महिला 7 साल छोटे देवर के साथ भागी, पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, पुलिस ने महिला और युवक को नेरचौक में ढूंढा।
मंडी – अजय सूर्या
पति विदेश में नौकरी करता था और फिर इस सोच के साथ लौटा कि वह अब अपने घर के पास ही काम करेगा और पत्नी और बच्चों के साथ रहेगा लेकिन पत्नी के मन में तो कुछ और ही चल रहा था।
पति विदेश से नौकरी छोड़कर घर लौट आया और इस बीच उसकी पत्नी उसके रिश्तेदारी में भाई लगने वाले युवक के साथ ही भाग गई। फिलहाल, मंडी पुलिस को पति ने शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के सुंदरनगर का यह मामला है। यहां पर एक 27 साल की महिला के घर से लापता होने की शिकायत पुलिस को दी गई है। महिला की डेढ़ साल की बच्ची है।
बताया जा रहा है कि सुंदरनगर का रहने वाला शख्स पहले सऊदी अरब से पेंटर की नौकरी करता था। इस दौरान उसने नौकरी छोड़ी और घर लौट आया।
वह मंडी में काम मिलने के कारण यहीं किराये का कमरा लेकर परिवार के साथ रहने लगा हालांकि, इस दौरान उसकी पत्नी हर वक्त मोबाइल फोन में बिजी रहती थी और किसी से बात करती रहती थी।
पति जब भी उसे टोकता तो वह उसे धमकाती थी हालांकि, सोमवार को महिला अपनी बच्ची को नानी के पास छोड़कर घर से चली गई और उसने अपना फोन भी बंद कर लिया।
पति ने उसकी तलाश की और जब कोई खोजखबर नहीं मिली तो परिवार सहित मंडी शहरी चौकी में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला जिस युवक के साथ गई थी वह उसके मामा ससुर का बेटा है। जो कि युवक 20 साल का है।
पुलिस ने बताया कि युवक को फोन कर जानकारी हासिल की गई है और महिला को भी खोज लिया गया है। दोनों नेरचौक में मिले हैं और पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।