कुल्लू – अजय सूर्या
वीर सिंह 28 वर्षीय सुपुत्र प्रीतम चंद गांव सारी तहसील सैंज जिला कुल्लू के रहने वाले हैं। इन्हें बचपन से ही दिखाई नहीं देता है और इनकी पत्नी भी अपंग है। जैसे-तैसे दोनों पति-पत्नी अपना गुजारा गांव में कर लेते हैं परंतु कुछ दिन पहले इनको बहुत तेज खांसी और पेट में दर्द हो रही थी। जिस कारण डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में दाखिल कर दिया।
दोनों पति-पत्नी के पास हेल्थ कार्ड भी नहीं है, जिस कारण उन्हें अपने टेस्ट और दवाइयां लेने में आर्थिक दिक्कत आ रही है। डॉक्टर द्वारा उन्हें इंजेक्शन लगाए जा रहे है। जिनका एक दिन का लगभग खर्च 1800 से 2000 के बीच में आ रहा है।
परिवार आर्थिक स्थिति से जूझ रहा था। तभी कार सेवा दल संस्था द्वारा इन्हें अस्पताल में ट्रेस किया गया और संस्था के सेवादारों द्वारा इनकी दवाई, इंजेक्शन व अन्य जरूरी खर्चों में मदद की जा रही है।