मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की शुरुआत में ही चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे धंसने लगा है। जिले में पंडोह डैम के पास नेशनल हाईवे पर दरारें आ गई हैं। लगभग 40 करोड़ की लागत से यहां पर विशालकाय डंगा लगाया गया था और करीब आठ महीने बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे बहाल हुआ था लेकिन अब दोबारा हाईवे पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। उधर, हाईवे किनारे खड़ा एक ट्रक यहां पर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया है।
दरअसल, पंडोह में केंची मोड पर डंगा लगाकर नेशनल हाइवे बहाल किया गया था लेकिन अब यहां पर डंगे के ऊपर हाईवे धंसने लगा है। हाईवे पर दरारें पड़ना शुरू हो गई हैं और धीरे-धीरे बढ़ रही हैं।
मंगलवार रात को भारी बारिश के कारण बुधवार को यहां पर भयावह मंजर देखने को मिला हालांकि, अभी यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है लेकिन जहां-जहां दरारें आई हैं, वहां-वहां स्थानीय लोगों ने पत्थर रखकर खतरे के संकेत चिहिन्त कर दिए हैं, ताकि लोग यहां से सावधानीपूर्वक गुजर सके।
बता दें कि 2023 में पंडोह डैम के पास बरसात में यह हाईवे पूरी तरह से जमींदोज हो गया था। इसे बहाल में करने में करीब आठ महीनों का लंबा समय लग गया था। इस दौरान ट्रैफिक पंडोह डैम के पास से एक अन्य वैकल्पिक मार्ग से गुजारा गया था। यदि यहां पर यह सड़क क्षतिग्रस्त होती है तो दोबारा से इसी सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ सकता है।
गुणवता पर उठ रहे सवाल क्या होगी जांच