पंजाब: भरतगढ़ में मंडी के चालक पर दराट और पत्थरों से हमला, टैक्सी में तोड़फोड़

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

पंजाब के भरतगढ़ में मंडी के टैक्सी चालक के साथ 10 से अधिक लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इसके साथ ही टैक्सी को भी बुरी तरह से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित चालक योगराज मंडी जिला के बड़ीधार कटिंडी का रहने वाला है।

योगराज ने भरतगढ़ में हुए हमले की पूरी दास्तां सोशल मीडिया पर शेयर की है। टैक्सी चालक योगराज ने बताया कि शुक्रवार रात को वह आईआईटी कमांद से प्रशिक्षुओं को लेकर चंडीगढ़ जा रहा था। इस दौरान रात को जब पंजाब के भरतगढ़ में पहुंचा तो वहां 10-15 लोगों ने उसकी गाड़ी को रोका और बिना कोई बातचीत किए उस पर और सवारियों पर दराट, डंडों और पत्थरों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया।

हमले में योगराज के सिर, बाजू पर घाव हुए हैं। हमलावरों ने गाड़ी को भी बुरी तरह से क्षति पहुंचाई है। योगराज ने कहा कि घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, मगर उस समय पुलिस ने कोई मदद नहीं की। हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी स्थानीय लोगों को पकड़ लिया है। योगराज ने बताया कि घटना के बाद ढाबा संचालक और स्थानीय टैक्सी चालकों ने उन्हें भरतगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार हुआ।

एएसपी मंडी सागर चंद्र के बोल

उधर, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि उनके ध्यान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। जहां ये घटना हुई है, वहां के लोकल थाने से ही घटना की पूरी जानकारी मिल सकती है। उधर, चालक ने यह भी बताया कि उसे लगता है कि स्थानीय लोगों ने उसे हिमाचली होने पर पीटा है।

ट्रैक्सी यूनियन के किया मारपीट का विरोध

मारपीट की घटना की सिद्धकाली टैक्सी यूनियन मंडी ने निंदा की है। यूनियन प्रधान संजय कुमार ने कहा कि चालक पर शरारती तत्वों ने हमला किया है। तलवार, डंडों और पत्थरों से हमला करने वाले तो गुंडे ही हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि वह इस बात का समर्थन नहीं करते कि हिमाचली होने पर चालक को पीटा गया है।

क्योंकि मंडी की करीब 50 टैक्सियां मौजूदा समय में पंजाब में हैं और किसी अन्य के साथ ऐसी घटना नहीं हुई है। हालांकि पंजाब की टैक्सी यूनियन से उनको काफी सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन और सरकार से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...