पंजाब की बस के कंडक्टर व ड्राइवर के साथ हुई मारपीट, पुलिस ने अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

चिंतपूर्णी पुलिस ने पंजाब की बस के कंडक्टर व ड्राइवर के साथ मारपीट करने पर एक अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूचना के अनुसार रमन कुमार तहसील व जिला फाजिल्का ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायतकर्ता ने बताया है की वह पीआरटीसी बठिंडा डिपू में बतौर कंडक्टर तैनात है।

वीरवार को चिंतपूर्णी से वो सुबह 8 बजे अपने रूट चितपूर्णी से बठिंडा के लिए जब वह जा रहा था तो उसके साथ बस का ड्राइवर परमजीत सिंह डाकखाना भदौड़ गाड़ी को चला रहा था। जब वो रेही मोड़ पर आए तो वहां पर मोड़ पर एक कार सड़क के बीच खड़ी थी, जिस पर ड्राइवर परमजीत सिंह ने होर्न बजाकर गाड़ी साइड करने को कहा  जिस पर कार चालक ड्राइवर के साथ बहसवाजी करने लग पड़ा और उसने ड्राइवर की खिड़की खोलकर ड्राइवर को गले से पकड़ कर नीचे खींच लिया और बस के ड्राइवर के साथ हाथापाई करने लग पड़ा।

उस व्यक्ति ने ड्राईवर की बर्दी फाड़ दी और मैं भागता हुआ बस से नीचे उतर कर ड्राइवर के पास आया जिस पर मैं इन्हें छुड़वाने लगा तो कार चालक ने अपने हाथ में पकड़ी हुई चाबी से उसके सिर पर चोट पहुंचाई जिससे उसके माथे पर खुन बहने लगा और तथा कार चालक धमकियां देता हुआ चला गया। गाड़ी के कार चालक का नाम वह नहीं जानता। वहीं गाड़ी स्थानीय निवासी की बताई जा रही है।

वहीं पुलिस ने शिकायतकर्ता का मेडिकल करवाया है। जिसमें उसके सिर पर एक टांका भी लगा है।वही पुलिस ने अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उस व्यक्ति की पहचान कर रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी अम्ब इल्मा अफरोज ने की।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...