लंज,निजी संवाददाता:-
ग्राम पंचायत मनेई के नवनिर्वाचित प्रधान निशा देवी उप प्रधान वीरेंद्र कुमार,वीडीसी कतक चन्द व अन्य वार्ड सदस्यों तथा शिवाजी युवा क्लब के प्रधान बलविंद्र भारद्वाज उप प्रधान राहुल पटियाल तथा क्लब के अन्य सदस्यों ने आज ग्राम पंचायत में गणतंत्र दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया तथा झंडा रस्म अदा की तथा नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
शिवाजी युवा क्लब के प्रधान बलविंद्र भारद्वाज ने कहा कि हर अच्छे किए गए कार्य का स्वागत करेगा तथा पंचायत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। साथ ही
नव निवार्चित प्रधानों व पंचायत प्रतिनिधियों को नईं शुरूआत के बहुत बहुत शुभकामनाएं व बधाई
इस मौके पर गिरधारी लाल कृपाल सिंह संधू पूर्व प्रधान, संजय कुमार पूर्व जिला परिषद, ज्योति प्रकाश डोगरा, कुलदीप डोगरा, जोगिंदर सिंह ,छोटू धीमान ,अशोक राणा पूर्व बी डी सी सदस्य ,दर्शन धीमान ,फौजा सिंह, करतार चन्द,राम लाल शर्मा, पंकज पटियाल,विवेक, प्रवेश, सहित कई गणमान्य व क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।