गलत निर्माणकार्य के चलते मार्ग पर जगह-जगह तालाब के रूप में खड़ा हो रहा पानी
ज्वाली – अनिल छांगू
उपमंडल ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत मतलाहड़ के वार्ड नं-एक तथा दो में लोग नरक की जिंदगी बसर कर रहे हैं। ग्राम पंचायत मतलाहड़ द्वारा गांव में लाखों रुपए खर्च कर पक्का रास्ता बनाया गया है, जिसके बीच में सीवरेज बनाई गई है लेकिन सीवरेज की लेवलिंग सही न होने के कारण पानी की निकासी नहीं होती है।
किनारों पर भी निकासी नालियां नहीं बनाई गई हैं। बारिश होने पर सारा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है या रास्ता में तालाब का रूप धारण करके खड़ा हो जाता है। खड़ा पानी से बदबू फैलती है तथा मच्छर पैदा होता है जिससे संक्रमित बीमारी फैल सकती है। तालाब का रूप धारण किए हुए पानी से लोग गुजरने को मजबूर हैं।
वार्ड सदस्य समन बाला, हरबंस लाल, नसीब सिंह, योगेश शर्मा, शारदा देवी, कश्मीरी देवी, मुकेश शर्मा, प्रवीना, सावित्री देवी, नीतू देवी, शिल्पा, जीवना, ममता देवी, सरिता, सत्या देवी, इंदु बाला इत्यादि ने कहा कि पंचायत द्वारा गलत तरीके से कार्य किया गया है जिसका नुकसान लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
लोगों ने कहा कि पंचायत को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन कोई हल न हुआ। उन्होंने कहा कि राजनीति की आड़ में हमें तंग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे रास्ते को ठीक न किया गया तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पंचायती राज मंत्री, जिलाधीश कांगड़ा व एसडीएम ज्वाली को शिकायत की जाएगी।