लंज, निजी संवाददाता
ग्राम पंचायत भरूपलाहड़ के प्रांगण में 75 वा स्वतंत्रता दिवस प्रधान हरनाम सिंह की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस मौके पर प्रधान हरनाम सिंह ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज फहराया । साथ ही पंचायत के समस्त लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में उपप्रधान भीखम सिंह,बार्ड सदस्य शमी,पपु धीमान,विक्की,विनोद,रिमु, सुशील ,अमन,विजय सहित समस्त पंचायत पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।