शाहपुर – कोहली
उपमंडल शाहपुर की पंचायत बसनूर में विश्व विकलांग दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर विकास खंड रैत की विभिन्न पंचायतों से आए भरी संख्या में दिव्यांग जनों ने समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान मिनी चिन्मय उमंग धर्मशाला ( तपोवन) के प्रधान अजय शर्मा ने दिव्यांगजनों के क्या अधिकार हैं की जानकारी दी तथा इस विषय पर समारोह में विशेष रूप से चर्चा हुई। मिनी चिन्मय उमंग तपोवन से आए हुए पदाधिकारी बलवीर गुलेरिया तथा डॉक्टर सुनील जौहरी ने सभी सभी पंचायत प्रधानों और विशेष अतिथियों टोपी पहना कर समानित किया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर बसनूर पंचायत के वार्ड सदस्य जोगेंद्र कुमार, परविंदर कुमार, बागड़ू पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद, दुरगेला पंचायत की प्रधान भारती देवी, रेहलू पंचायत की प्रधान सीमा देवी, मिनी चिन्मय उमंग आशा वर्कर भी उपस्थित रही।