पंचायत प्रधान व नाबालिग युवती के बीच मारपीट, क्रॉस FIR दर्ज

--Advertisement--

पंचायत प्रधान व नाबालिग युवती के बीच मारपीट, क्रॉस FIR दर्ज

मंडी, 12 जून – अजय सूर्या

जनपद के द्रंग विधानसभा की पाली पंचायत प्रधान जया स्वरूप पर गांव की ही एक नाबालिग युवती के साथ मारपीट के आरोप लगे है। आरोप है कि रास्ते को लेकर विवाद हुआ और वह हाथापाई तक पहुंच गया। दोनों ही पक्षों ने एक दुसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। इस बारे में पधर पुलिस ने भी क्रॉस एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित नाबालिग युवती व उसके पिता ने बताया कि मंडी जिला की पाली पंचायत की प्रधान ने इन पर और उसके परिवार के साथ मारपीट की। मामला 9 जून शाम 5 बजे के आसपास का बताया जा रहा है जब युवती व उसका परिवार गांव में दावत के लिए घर से निकला था।

रास्ते में उन्हें प्रधान बाउंड्री वॉल के काम में लगाए जाने वाले पत्थर बीच रास्ते में रखे मिले, जिससे इन्हें वहां से गुजरने में परेशानी हुई। जब उन्होंने इस बात की शिकायत वहां काम कर रहे मज़दूरों और प्रधान के पति से की तो वहां पर हाथापाई शुरू हो गई।

इस पूरे मामले पर जब पाली पंचायत की प्रधान जया स्वरूप से बात की गई तो उन्होंने घटना के वक्त की फोटो दिखाई जिसमें नाबालिग युवती पंचायत प्रधान के बाल खींचती नज़र आ रही है।

प्रधान जया स्वरूप के बोल

प्रधान जया स्वरूप के मुताबिक उनके मिस्त्री और परिवार चुपचाप अपना काम कर रहे थे। वे अपनी ही जमीन पर बाउंड्री वॉल लगा रहे थे कि अचानक दूसरा पक्ष पूरे परिवार के साथ आ जाता है। तू तू मैं मैं करने लगता है और इसी दौरान हाथापाई शुरू हो जाती है।

प्रधान के पति के बोल

प्रधान ने बताया कि किसी को चोट पहुंचाना उनका मकसद नहीं था लेकिन जो भी हुआ वह अपने बचाव में हुआ। वहीं प्रधान के पति का कहना है कि दुसरा पक्ष उनके घर के पास हो रहे निर्माण कार्य से खुश नहीं है और जानबूझ कर झगड़ा कर रहे हैं।

एएसपी सागर चंद्र के बोल

घटना की पुष्टि करते हुए मंडी के एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तफ्तीश कर रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

युवती का मेडिकल करवाया गया है और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि लड़ाई का मुख्य कारण प्रधान द्वारा किसी डंगे का निर्माण कार्य है और इस प्रकरण में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...