पंचायत प्रधान पर 3 युवकों ने डंडों से किया हमला, कार को भी पहुंचाया नुक्सान
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
थाना बरमाणा के तहत आने वाले गसौड़ में 3 युवकों ने ग्राम पंचायत जुखाला के प्रधान की जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने प्रधान की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और जब प्रधान ने पुलिस को फोन करना चाहा तो आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनकर फैक दिया। प्रधान की पिटाई करने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि आरोपी पंजाब की तरफ भाग गए हैं। थाना बरमाणा पुलिस ने ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश कुमार (51) निवासी बटोली, डाकघर जुखाला व तहसील सदर की शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने कहा कि वह वर्तमान में ग्राम पंचायत जुखाला के प्रधान पद पर कार्यरत है। गत देर सायं मारकंड से वह अपने घर कार से आ रहा था। कार में उसके साथ नारायण दास निवासी नलवाड़, डाकघर जुखाला व हिमाचल पथ परिवहन निगम में बतौर परिचालक कार्यरत अवनीश कुमार भी मौजूद थे।
पीड़ित के अनुसार जैसे ही वह देर सायं करीब 7 बजे गसौड़ पहुंचे तो पीछे से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर 3 युवक सवार हाेकर आए और उसकी कार के आगे मोटरसाइकिल लगा दी। आरोपी युवकों ने आते ही डंडों से उससे मारपीट शुरू कर दी और उसे कार से निकलने तक का मौका नहीं दिया।
मारपीट के चलते प्रधान को सिर, पेट व मुंह में चोटें आई हैं। वहीं आरोपियाें ने उसकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उस दौरान आरोपियों के पास तलवार व खुखरी भी थी। आरोपियों की पहचान राहुल निवासी माकड़ी-मारकंड, बंटी शर्मा निवासी गांव माकड़ी-मारकंड व पवन कुमार निवासी सोलधा के रूप में हुई है। तीनों आरोपी कथित तौर पर नशेड़ी बताए जा रहे हैं।
डीएसपी मदन धीमान के बोल
पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया है तथा आरापियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।