बीते दिन कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दुर्व्यवहार का मामला सामने आया, भाजपा की ओर से घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई है, प्रदेश सरकार की तरफ से निंदा किए जाने का बयान अभी तक जारी नहीं हुआ
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत पर चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर दुर्व्यवहार हुआ। हवाई अड्डा पर महिला सुरक्षा कर्मी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा, उसके बाद विपक्षी भाजपा की ओर से घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
इंटरनेट मीडिया पर कंगना रनौत पर हुए हमले को लेकर लोग निशाना साध रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार और कांग्रेस की ओर से किसी तरह की टिप्पणी नहीं की गई। हवाई अड्डे पर महिला सांसद के साथ घटित घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस हमले पर चिंता जाहिर की। उनका कहना है कि ये बहुत ही गंभीर मामला है।
इंटरनेट मीडिया पर प्रदेश के लोगों की ओर से लिखा जा रहा है कि ये हमला कंगना रनौत पर नहीं किया गया है, ये हमला हिमाचल प्रदेश की अस्मिता पर हुआ है। यहां तक लिखा जा रहा है कि पंजाब सरकार और हिमाचल सरकार ने क्या कार्रवाई की।
इंटरनेट मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर हजारों की संख्या में लोग कंगना रनौत के पक्ष में उतर आए हैं। प्रदेश सरकार चुप्पी क्यों साधे है। इस घटना को हुए तीन घंटे से अधिक का समय हो चुका है, प्रदेश सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर निंदा तक नहीं की गई है। इंटरनेट मीडिया पर प्रदेश सरकार पर प्रश्नों की बौछार हो रही है।
नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने इंटरनेट मीडिया पर स्वयं इस घटना को लेकर सख्त टिप्पणी की है। उनका कहना था कि मैं चंडीगढ़ से दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच से गुजर रही थी, कि सुरक्षा के लिए तैनात महिला ने मुझे बहुत कुछ कहा और मेरे चेहरे पर हाथ लगाया।
उनका कहना था कि इससे लगता है कि पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद पनपने की संभावना दिखती है। कंगना का यहां तक कहना था कि ये घटना गंभीर चिंता का विषय है।
ऐसा कहा जा रहा है कि शपथ ग्रहण करने के बाद कंगना रनौत को प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी। जिस तरह से निवर्तमान सांसदों को हिमाचल पुलिस की सुरक्षा प्राप्त है।