हिमखबर डेस्क
कच्ची उम्र में नशे के समंदर में गोते खा रही युवी पीढ़ी विकसित हिमाचल के लिए खतरे की घंटी है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में हिमाचल में सिर्फ बूढ़े ही दिखेंगे, क्योंकि नौजवान तो नशे में डूबे होंगे। इन सबका कारण है वह नशा माफिया, जो चंद पैसों के लिए युवी पीढ़ी के हत्यारे बन रहे हैं। ऐसे में अब मांग उठने लगी है कि नशा तस्करों को न तो जेल हो और न जुर्माना, सीधा एनकाउंटर हो, ताकि नशे की जड़ों को पनपने ही न दिया जा सके।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे नशा माफिया के खिलाफ देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने मोर्चा खोला है और पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से मांग की है कि नशा माफिया का सीधा एनकाउंटर किया जाए, ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर की अगवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को इस संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा है। पुलिस अधीक्षक के माध्यम से ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को भेजा गया है। ज्ञापन के माध्यम से चिट्टा का व्यापार करने वालों को सीधा एनकाउंटर करने की मांग की है।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर के बोल
देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 31ए में मृत्युदंड का प्रावधान भी है, इसलिए देवभूमि क्षत्रिय संगठन मांग करता है कि चिट्टा तस्करों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ रहा है, जिसकी चपेट में युवा वर्ग आ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को सीधा एनकाउंटर किया जाए।