व्यूरो,रिपोर्ट
मूसलाधार बारिश ने गिरिपार क्षेत्र में कहर बरपा दिया है। हरिपुरधार के बयोंग में कठिराम के पशुशाला के ऊपर पीछे से भूस्खलन आने से पशुशाला क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते गोशाला में बंधे दो बकरे, दो गाय व दो बछडिय़ां मर गईं। यही नहीं, मलबा आने से पेयजल योजना भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे अब पूरा गांव प्यासा है।
बता दें कि कठिराम की पशुशाला घर से थोड़ी दूर थी। जब यह लोग सुबह अपने पशुओं को चारा देने के लिए पहुंचे, तो देखा कि पशुशाला मलबे में दफन हो गई है। इसके बाद बाकी ग्रामीणों को सूचित किया, जिन्होंने मशक्कत के बाद मरे हुए पशुओं को मलबे से निकाला। अब पीडि़त परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।