चम्बा- भूषण गुरूंग
जिला चंबा के युवा अधिकारी श्री विवेक कुमार के निर्देशानुसार भटियात ब्लॉक की नेहरू युवा केंद्र संगठन की राष्ट्रीय स्वयं सेवी अनीता देवी की अगुवाई में भटियात ब्लॉक की ग्राम पंचायत नैनीखड़ के गांव सराडू में पौधारोपण अभियान चलाया गया।
इस मौके पर जामुन, आमला, कचनार , बेडा के पौधे रोपे गए । ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और शपथ भी खाई कि हम न केवल पौधे लगाएंगे बल्कि इनकी देखभाल भी करेंगे।
इस मौके पर अनीता देवी ने कहा पौधों से ही हमारा जीवन है पौधे हैं तो हम हैं और इनको गंभीरता से ले। फल और औषधीय पौधे लगाएंगे जीवन में सकून बढ़ाएंगे और इसी भावना से आगे भी पौधरोपण कार्यक्रम होता रहेगा ।