राजा का तालाब – अनिल शर्मा
जल शक्ति विभाग उपमंडल राजा का तालाब के अंतर्गत आती विकास खण्ड फ़तेहपुर की ग्राम पंचायत नेरना के वार्ड तीन के लोग बीते पांच दिनों से पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। स्थानीय लोग इस विषय में शुक्रवार को उपमंडल राजा का तालाब नेरना स्थित कार्यालय में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे।
स्थानीय लोगों शकुंतला देवी, बीना देवी, रेनू कुमारी, आशा देवी, बिमला देवी, पूजा , निशा, रितिका, अरुण, रवि कुमार, रोहित, बल्ली का कहना है कि 5–6 दिन से उनको पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। जिससे मजबूरन उन्हें अन्य जगह से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
इनका कहना है कि शुक्रवार को इसी समस्या के चलते वो जलशक्ति विभाग कार्यालय राजा का तालाब नेरना गए थे। इस विषय में विभागीय अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। इनका कहना है कि अगर समस्या का समाधान एक दो दिन में नहीं किया जाता है, तो वो जल्द ही अपनी समस्या को लेकर स्थानीय विधायक से मिलेंगे।
सहायक अभियंता अमित रंधावा के बोल
इस विषय में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता अमित रंधावा का कहना है कि बुधवार से उक्त नलकूप की मोटर खराब है। मोटर को रिपेयर के लिए भेजा गया है जबकि समस्या को देखते हुए लोगों को ओवरहेड टैंक से सप्लाई दी जा रही है। मोटर ठीक होते ही नलकूप से सुचारू रूप से सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।