नेरटी, अंशुल दिक्षित
जैसे की बरसात का मौसम चल रहा हैं। हर जगह पर त्राहि ही त्राहि का माहौल बना हुआ है। इसके साथ आज शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के रैत ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नेरटी में जिला परिषद पंकज कुमार पंकु ने आज इस पंचायत का दौरा गाँव के लोगों के कहने पर किया ।
इस दौरे पर उन्होंने लोगो की समस्याओं को सुना । जिसमे सब से बड़ी समस्या, इस पंचायत में बना वैटनरी हॉस्पिटल (जानवरो का अस्पताल) ओर आंगनवाड़ी की जो बिल्डिंग हैं उसको रखा गया ।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का कहना हैं की हमने कई वार प्रशासन को कहा परन्त इनके कान पर जू तक नही रेंग रहीं हैं। भवन का हाल इतना खस्ता हो चुका हैं की सब ओर से पानी ही पानी कमरों में भरा हुआ है । हर जगह से दिवारो में दरारें आ चुकी हैं । ये भवन कभी भी धराशाई हो सकता हैं।
क्या बोली बैटनरी फार्मासिस्ट कुशुम शर्मा
इन्होंने कहां की मैं पूर्व पंचायत प्रधान और प्रशाशन से कई वार इस बारे में बात कर चुकी हूं पर सुनता कोई नही हैं । जब मैंने यहां पर जॉइन किया था तब से लेकर अभी तक मैं कई बार प्रार्थना पत्र इनको सौंप चुकी हूँ। उनकी प्रति लिपि पंकज कुमार को दिखाते हुए उन्होंने कहा।
इन सब समस्याओ को सुनने के पश्चात पंकज कुमार पंकु के बोल ये थे की जल्द से जल्द आप की इस समस्या को हल किया जाएगा।
अभी वर्तमान में जो प्रधान हैं उनको आस्वासन देते हुए उन्होंने कहा की जल्द से जल्द इस कार्य को अपने ज़िला परिषद के बजट से प्रारंभ करवा दिया जाएगा। जैसे ही मौसम के हालात सुधरते हैं आप की संपूर्ण समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।