बिलासपुर – सुभाष चंदेल
भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी व पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि देश प्रदेश के कर्मचारीयों की पैन्शन एक है और देश के वेटरन्स सैनिक जो देश हित के लिए रक्षा सुरक्षा के लिए शरहद पर ढाल बनकर खड़े रहते हैं और देश के रक्षा सुरक्षा के सर्वोच्च बलिदान देते हैंं उनकी पेंशन एक है, तो नेताओं को किस नियम के तहत चार-पांच पैन्शन लगाई जाती है।
नेता अपने लिए कायदे-कानून सब बदल दिये जाते हैं और अपने बेनिफिट के लिए कोई कायदे-कानून नहीं रखते और झुठे बिल बनाकर पेश कर खूब पैसा बनाते है। ठेकेदारी प्रथा को बढ़ाने के लिए अपने हिस्सा पहले ही तय कर लेते हैं। ये समाज को कमज़ोर करने का अच्छा तरिका है और नाम विकास का दिया जाता है।
देश प्रदेश जिसे भी वेतन भत्ते मिलते हैं, ये जनता के टैक्स का पैसा है, जो नेता लोग सबसे ज्यादा लूट-खसोट कर लेते हैं।
भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी ने प्रदेश सैनिक कल्याण व विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष ने सैनिकों की आवाज बनकर मांग करते हुए कहा कि देश प्रदेश के वेटरन्स सब यही कहते हैं कि नेताओं को एक ही पैन्शन मिलना चाहिए।
दुसरी पैन्शन सिर्फ जो दुसरी बार जाॅब करता है, उसे मिलनी चाहिए बाकि नेताओं एक ही पैन्शन होनी चाहिए। चाहे वह नेता कितनी बार रह चुका हो। नेता आम जनता का पैसा इकठ्ठा करके हर बार इलैक्शन में खड़े हो जाते हैं और जनता के पैसे और कई कई पैन्शन लेकर अपने आप को ही सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट करते हैं, लोगों को लालच देकर गुमराह करके बोट डलवा कर सत्तासींन हो जाते हैंं और जो अच्छे व सच्चे लोग सब देखते रह जाते हैं।
देश प्रदेश के वेटरन्स की मांग है कि नेताओं की पैन्शन खत्म करनी चाहिए अगर पैन्शन रखनी हो तो एक ही पैन्शन होनी चाहिए। यह हमारी मीटिंग में मांग की गई थी कि नेताओं की एक पैंशन की जाये जैसे कुछ पंजाब जैसे राज्य में एक पैंशन कर दी गई है ताकि जनता का विकास के लिए ज्यादा पैसा लगे और जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग न हो यह पुरे देश में प्राथमिकता से लागू किया जाए।