नूरपुर, देवांश राजपूत
नूरपुर विधानसभा में पंचायत चुनावों के दूसरे चरण का मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।किसी भी बूथ पर अभी तक कोई भी अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली।आज विधानसभा की 17 पंचायतों में मतदान जारी है।यह पंचायतें है सदवां,ठेहड़,लदौड़ी, हटली,कोट पलहाडी,खेल,खेरियाँ,औन्द,खन्नी-उपरली,बास्सा,थोड़ा,जसूर,पंजहाड़ा, चरुड़ी,आघार,छत्तरोली और कुल्हान पंचायत।
सत्रह पंचायतों के कुल 107 वार्डों में में मतदान प्रक्रिया जारी है।इस मतदान में जहां पहली बार मतदान कर रहे युवा उत्साहित दिखे वहीं 105 बसन्त देख चुके मूसा दीन जैसे बुजुर्गों में भी जोश की कोई कमी नहीं दिखी। बारह बजे तक 22.90% मतदान हो चुका है।चुनाव सेक्टर अधिकारी विजय शर्मा ने भी बताया कि उन्होंने सदवां, ठेहड़ और औन्द पंचायत में दौरा किया और सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया जारी है।