नूरपुर के सरकारी मिडिल स्कूल भोल-ठाकुरान को जनकल्याण फाउंडेशन ने लिया गोद

--Advertisement--

नूरपुर के भोल-ठाकुरान मिडिल स्कूल को जनकल्याण फाउंडेशन ने गोद लिया, स्कूल में कंप्यूटर, प्रिंटर और पुस्तकालय की सुविधा शुरू की गई, दो नए आउटसोर्स टीचर नियुक्त किए गए

नूरपुर – स्वर्ण राणा

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर के मिंजरन ग्राम पंचायत के सरकारी मिडिल स्कूल भोल- ठाकुरान को ‘जनकल्याण फाउंडेशन’ ने गोद लिया है। यह संस्था स्थानीय समाजसेवी अकिल बख्शी के नेतृत्व में काम कर रही है। उन्होंने स्कूल में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए कई काम किए हैं।

अध्यापक कुलदीप कुमार के बोल

स्कूल के अध्यापक कुलदीप कुमार बताते हैं कि पिछले साल सितंबर में फाउंडेशन ने स्कूल को ‘अपना विद्यालय योजना’ के तहत गोद लिया। इसके बाद फाउंडेशन ने जल्दी ही दो नए आउटसोर्स शिक्षक एक भाषा के लिए और दूसरा प्री-प्राइमरी कक्षा के लिए लगाए।

साथ ही स्कूल में एक पुस्तकालय और कंप्यूटर-प्रिंटर की सुविधा भी शुरू की गई। इन प्रयासों के कारण स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है, जबकि पहले ये संख्या केवल 28 थी। यह स्कूल 1969 में शुरू हुआ था और 2016 में इसे प्राथमिक से मिडिल स्कूल बनाया गया।

स्थानीय लोगों ने की सराहना

स्कूल और फाउंडेशन के काम को देखकर स्थानीय लोग भी बहुत खुश हैं। शिक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि फाउंडेशन बच्चों के लिए सभी जरूरी शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध करा रहा है और आने वाले समय में छात्रों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

स्थानीय बोले बेहद सराहनीय कार्य

स्थानीय निवासी और स्कूल के शिक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि 1969 में स्थापित इस स्कूल को 2016 में प्राथमिक से मिडिल स्कूल में अपग्रेड किया गया था। स्कूल को गोद लेने में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप ने कहा कि संस्थान को अब आवश्यक शैक्षणिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है और आने वाले शैक्षणिक सत्र में नामांकन में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।

बता दे कि जनकल्याण फाउंडेशन की स्थापना 2021 में स्वर्गीय रंजीत बख्शी की याद में की गई थी। यह संस्था क्षेत्र के वंचित परिवारों की मदद और बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए लगातार काम कर रही है। इस तरह, नूरपुर में यह पहल बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

संजीवनी से कम नहीं यह आटा, कैंसर और हार्ट अटैक जैसी बिमारियां रहेंगी कोसों दूर

हिमखबर डेस्क आज की भागदौड़ भरी जिंगदी में इंसान के...

फुटबाल में गल्र्स स्कूल घरोह तथा ब्वायज में रोज पब्लिक स्कूल रहे विजेता

पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक दुल्लर ने विजेताओं को किया सम्मानित,...