नूरपुर की पंचायत थोड़ा का सामुदायिक केंद्र बना खंडहर, गांव के ही बुजुर्ग द्वारा दान की गई भूमि पर बनाया गया था सामुदायिक भवन
नूरपुर, देवांश राजपूत
नूरपुर की पंचायत थोड़ा में 26 जनबरी 1988 में बना सामुदायिक केंद्र अब खंडहर बन चुका है। गांव के अमर सिंह पुत्र रुमाल सिंह ने पांच मरले जगह इस सामुदायिक केंद्र के लिए दान में दी थी।
उस समय के ब्लॉक अध्यक्ष पंचायत समिति स्वर्गीय रणजीत बक्शी द्वारा 26 जनवरी 1988 को इस सामुदायिक केंद्र का उद्धघाटन किया गया था।इस भवन में कभी पंचायत के जनप्रतिनिधि भी बैठते थे और पंचायत का काम भी करते थे।
लगभग 20 बर्ष 2008 तक पंचायत का कार्य इस भवन में चलता रहा।अब यह सामुदायिक केंद्र खंडहर बनकर रह गया है।दान की हुई भूमि का पंचायत कोई भी इस्तेमाल नही कर पा रही है।
मौजूदा समय में नवगठित पंचायतों को जहां अपना पंचायत घर बनाने के लिए कहीं जगह नहीं मिल पा रही है वही यह पंचायत दान की हुई भूमि के सही उपयोग ही नहीं कर पा रही है।
वही पूर्व विधायक स्वर्गीय रणजीत बक्शी के पुत्र अकिल बक्शी ने बताया कि रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा नूरपुर इस सामुदायिक भवन का रखरखाव करने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेगी और यदि जरूरी हुआ तो इसके पूर्ण निर्माण में सहायता भी करेगी।
गांववासी पुरुषोत्तम ने बताया कि मैं जब 1985 में प्रधान बना तो उस समय पंचायत घर के लिए कोई जगह नहीं थी। उस समय सत महाजन राजस्व मंत्री थे और रणजीत बक्शी चैयरमेन थे।उन दोनों से भवन निर्माण के लिए 25 हजार रुपए लिए और इस सामुदायिक भवन का निर्माण कराया।
26 जनवरी 1988 को उन्होंने इसका उद्धघाटन रणजीत बक्शी से करवाया।पुरुषोत्तम ने बताया कि अब यह पंचायत घर कहीं अन्यंत्र निर्मित हो गया है ओर चला गया है और यह खंडहर बनकर रह गया है।
उन्होंने कहा कि पंचायत व सरकार इस पर ध्यान दें और इसका जीर्णोद्धार करे ताकि यह भवन जजंघर, महिला मंडल भवन,लाईब्रेरी, सिलाई सैंटर के रूप में जनता के काम आ सके।
वहीं इस संबंध में नूरपुर विकास खंड अधिकारी रोहित शर्मा ने कहा कि इस भवन के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है।लेकिन अब वो इस भवन के बारे में जांच करेंगे और अगर भवन ठीक है तो इसे पंचायत लेवल पर कुछ व्यवस्था करवा के दे देंगे, ताकि पंचायत इसे अपने या पंचायत के लोगों के लिए इस्तेमाल कर सकें।