नूरपुर, देवांश राजपूत
हिमाचल के नूरपुर उपमंडल में भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के नाम पर एक वाहन का पंजीकरण सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपने फेसबुक पेज पर इस वाहन की फोटो को शेयर किया है। अपने फेसबुक पेज पर नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा है कि देश के बड़े लोग अपने वाहनों को हिमाचल में ही क्यों पंजीकृत कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस प्रकार के सभी मामलों की सरकार को जांच करनी चाहिए।
वहीं सोशल मीडिया में मामला सामने आने के बाद एसडीएम कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि यदि इस प्रकार का कोई भी वाहन पंजीकृत हुआ होगा तो दस्तावेजों के आधार पर ही नियमानुसार वाहन पंजीकृत किया होगा। गौरतलब है कि प्रदेश में कई जगह बीएस-4 वाहनों के फर्जी पंजीकरण के मामले सामने आए थे जिसको लेकर भी कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा था।
उधर, एसडीएम नूरपुर सुरेन्द्र ठाकुर का कहना है कि नियमानुसार ही वाहन को नूरपुर में पंजीकृत किया गया है।