ज्वाली – शिवू ठाकुर
वीरभद्र सरकार में सीपीएस रहे नीरज भारती अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी पर उत्तर आए हैं। मंगलवार को नगरोटा सूरियां में कार्यकर्ताओं की बैठक में कृषि मंत्री चंद्र कुमार के बेटे एवं वीरभद्र सरकार में सीपीएस रहे नीरज भारती ने कहा-इक तरफ बापू नी मनदा… तां दूजे पासे सुक्खू नी मनदा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में अपने ही कार्यकर्ताओं के काम नहीं हो रहे। बहुत हो गया… जनता की आवाज उठाने के लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ जाना पड़ा तो नीरज भारती पीछे नहीं हटेगा। नीरज ने कहा कि कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिवर्तन के नारे से आई, लेकिन व्यवस्था परिवर्तन नहीं हो पाया। ऐसी भी बात नहीं है कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रयास नहीं किए।
मुख्यमंत्री ने नीतियां भी जनकल्याण की बनाईं, लेकिन व्यवस्था में बैठे दूसरी विचारधारा के अधिकारियों को हटाकर अपनी विचारधारा के अधिकारियों को नहीं लगाया। इस कारण कांग्रेस विचारधारा के अधिकारी और कर्मचारी ठगा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब तबादलों के डीओ मुख्यमंत्री अप्रूव कर देते हैं और फिर भी तबादले नहीं हो पाते तो इसका सीधा मतलब है कि जब तक ब्यूरोक्रेसी में कांग्रेस विचारधारा के अधिकारी नहीं लगाए जाएंगे, ऐसी मुश्किलें पेश आएंगी। ज्वाली हलके की जनता की समस्याओं को लेकर अब अपनी ही सरकार से अगर उलझना पड़ेगा तो भारती जनता के साथ है।
Magnificent web site. Lots of useful info here. I am sending it to several buddies ans additionally sharing in delicious. And certainly, thank you on your sweat!