नीट की परीक्षा की तैयारी को खुलेंगे कोचिंग सेंटर : पठानियां

--Advertisement--

बोले, बच्चों को मिल रही एक्सपोजर विजिट सुविधा, उपमुख्य सचेतक ने शाहपुर स्कूल के होनहार नवाजे।

शाहपुर 24 दिसंबर – नितिश पठानियां 

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि नीट की परीक्षा की तैयारी हेतु शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत शाहपुर तथा लंज में दो कोचिंग सेन्टर खोले जाएंगे ताकि बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर मार्गदर्शन मिल सके।

मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने कहा कि जहाँ जहाँ शिक्षा की लो पहुँचती है वह क्षेत्र अग्रणी होकर आगे बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा एवं बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए हैं । उन्होंने कहा कि अब अध्यापकों के साथ साथ बच्चों को भी एक्सपोजर हेतु विदेश भेजा जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि शाहपुर नगर पंचायत के सात वार्डों के लिए सीवरेज योजना पर 56 करोड़ की धनराशि व्यय की जायेगी, जिसमें 14 करोड़ के कार्य प्रगति पर हैं।

उन्होंने बताया कि 1.50 करोड़ से मॉडर्न थाने के भवन का निर्माण कार्य जारी है और इसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगाएसडीएम शाहपुर करतार चन्द ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे‌

उन्होंने स्कूल द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की इस नर्सरी की अच्छी देखभाल हेतु अध्यापकों के साथ साथ माता-पिता भी अपना पूरा सहयोग दें। अभिवावक अपने बच्चों का ही नहीं अपितु गाँव के सभी बच्चों का उचित मार्गदर्शन करें ।

स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल जरयाल ने मुख्यातिथि तथा अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत किया एवं उपमुख्य सचेतक का कार्यक्रम में आने पर आभार जताया । उन्होंने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ी।

उपमुख्य सचेतक ने वर्षभर में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित किया। बच्चों ने जहाँ पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, वहीं पर मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के ऊपर लघुनाटिका प्रस्तुत कर ज्ञानवर्धक सन्देश भी दिया। नवीं कक्षा के छात्र विकास वशिष्ट ने अपने हाथों से बनाई उपमुख्य सचेतक की पेंटिंग को उन्हें भेंट किया।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर,नप शाहपुर की अध्यक्ष ऊषा शर्मा, तहसीलदार दीक्षांत ठाकुर, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा, पूर्व सीएमओ डॉ सुशील शर्मा, प्रधानाचार्य शमसेर भारती, जिप सदस्य नीना ठाकुर, सुरजीत राणा, डीडी शर्मा, प्रदीप बलौरिया, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, प्रधान सिहवाँ अजय बबली, प्रधान डोहब तिलक चैधरी, केवल कृष्ण शर्मा, एसएचओ करतार सिंह, अधिशासी अभियंता गज प्रोजेक्ट सुभाष शर्मा, एसडीओ लोक निर्माण विपुल, एसडीओ विद्युत विक्रम शर्मा, एसडीओ जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, एसएमसी प्रधान सोनू देवी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नरेश लगवाल एवं अश्विनी धीमान, उपाध्यक्ष नप शाहपुर विजय गुलेरिया, पार्षद शुभम, निशा शर्मा, पुष्पा जरयाल, आजाद सिंह, उत्तम चम्बयाल, अश्वनी चैधरी, पार्षद राजीव पटियाल, संजीव पटियाल विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, स्कूल स्टाफ,बच्चों के अभिवावक तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...