निजी भूमि पर हरे पेड़ों के कटान पर प्रतिबंध से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनने वाले मकानों का निर्माण कार्य होगा प्रभावित – राणा।
डोल भटहेड़ – अमित शर्मा
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने सरकार द्वारा सरकारी भूमि के साथ ही निजी भूमि से हरे पेड़ों पर काटने के प्रतिबंध पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय हिमाचल की हर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकानों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है और कम स्वीकृत राशि से मकान का निर्माण कार्य नहीं हो पाता है और मकान में जरुरतमंद लकड़ी की भरपाई गरीब व्यक्ति अपनी निजी भूमि से पेड़ काटकर करता है।
लेकिन अब सरकार द्वारा निजी भूमि से हरे पेड़ों के कटान पर प्रतिबंध लगाने से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनाए जा रहे मकानों के निर्माण के लिए महंगे दामों पर टिंबर डिपुओं से लकड़ी खरीदने केलिए विवश होना पड़ेगा जिससे कई गरीब मकानों का निर्माण करवाने में असमर्थ हो जाएंगे।
अतः सरकार से मांग की जाती है कि उन सबको निजी भूमि से हरे पेड़ों के कटान की छूट दी जाए जिनके पक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान स्वीकृत हुए हैं।