निजी बस में सवार नेपाली मूल की महिला व व्यक्ति 8.184 kg अफीम सहित काबू

--Advertisement--

निजी बस में सवार नेपाली मूल की महिला व व्यक्ति 8.184 kg अफीम सहित काबू

सोलन – रजनीश ठाकुर

जिला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए नेपाली मूल के महिला व पुरुष को भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना सदर सोलन की टीम को यह सफलता उस समय मिली जब वे थाना क्षेत्र चंबाघाट में गश्त व अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से मौजूद थी।

पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सोलन से शिमला जा रही एक प्राइवेट बस में पीछे की सीट पर बैठे नेपाली मूल के एक पुरुष और एक महिला भारी मात्रा में अफीम लेकर जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों तस्कर नेपाल से यह अफीम हिमाचल लाए थे और शिमला क्षेत्र में इसे बेचने की फिराक में थे।

सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सलोगड़ा के पास नाकाबंदी की और संदिग्ध बस को रोककर तलाशी ली। चेकिंग के दौरान बस में बैठे दो संदिग्धों की पहचान शंकर बहादुर विका (38) पुत्र सूर्य बहादुर, निवासी गांव बांसकोट, डा. खा. नलगाड नगरपालिका, जिला जाजरकोट, नेपाल व शीरजना बुढा (44) पत्नी दीपक कुमार, निवासी गांव त्रिवेणी, नलगाड, जिला जाजरकोट, नेपाल के रूप में हुई है।

दोनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 8.184 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर पुलिस थाना सदर सोलन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी नेपाल से अफीम की तस्करी कर हिमाचल प्रदेश लाए थे और शिमला क्षेत्र में इसकी बिक्री की योजना बना रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों को 28 अप्रैल को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनका संबंध किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से तो नहीं है।

पुलिस अधीक्षक सोलन ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताया है और आम जनता से अपील की है कि नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस को सहयोग दें। मामले की जांच गहनता से जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, प्रेमिका से मिलने गए युवक की गोली मार कर हत्या

हिमखबर डेस्क मोहब्बत हमेशा अधूरी रह जाती है और कभी-कभार...

गांवों में पौधरोपण के लिए मिलेंगे इतने लाख, हरी-भरी होगी धरा, युवाओं को मिलेगा रोजगार

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य को...