चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चंबा के बेरोजगार युवाओं का निजी कंपनियों में नौकरी करने से रुझान घटता जा रहा है। चंबा में पिछले छह माह में 488 युवाओं को रोजगार मिला है, जबकि कंपनियों ने 1860 पद भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू करवाए थे।
साक्षात्कार के लिए 1000 युवा पहुंचे थे। वहीं, रोजगार कार्यालय ने भी बीते छह महीने में आठ कैंपस इंटरव्यू और एक जॉब फेयर का आयोजन किया। इसमें भी 1058 युवाओं ने ही भाग लिया।
जिला चंबा में रोजगार कार्यालय की ओर से समय-समय पर परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है, जिससे बेरोजगार युवा निजी सेक्टर में नौकरी हासिल कर सकें और अपनी आजीविका चला सकें।
जिला मुख्यालय सहित रोजगार उप कार्यालय, तीसा, सुंडला, चुवाड़ी और भरमौर में भी परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया जाता रहा है, मगर अब बेरोजगार युवाओं की भागीदारी इसमें कम होने लगी है। प्रदेश में नई सरकार आने पर अब हर माह रोजगार मेलों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है।
ऐसे में जब बेरोजगार युवा ही परिसर साक्षात्कार और जॉब फेयर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा नहीं लेंगे तो विभागीय आयोजन सफल नहीं हो पाएगा। कुल मिलाकर अधिक पद होने के बावजूद कम युवाओं की भागीदारी विभागीय अफसरों के लिए भी चिंतनीय है।
जिला रोजगार अधिकारी के बोल
जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि समय-समय पर विभाग की ओर से कैंपस इंटरव्यू और जॉब फेयर के जरिये बेरोजगारों को निजी सेक्टर में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं। बताया कि पिछले छह माह में 488 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिया गया है।

