नाहन, 03 अप्रैल – नरेश कुमार राधे
शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी रोशन लाल अग्रवाल (97) के निधन का दुखद समाचार मिला है। बुधवार को शाही महल के नजदीक उन्होंने अपने पैतृक घर में सुबह करीब 9:30 बजे अंतिम सांस ली। जाने-माने कारोबारी के अचानक निधन से शोक की लहर है।
उनके छोटे बेटे प्रवीण अग्रवाल के मुताबिक शाम 4 बजे शहर के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिवंगत अग्रवाल जीवन के अंतिम पड़ाव तक भी कारोबार की जिम्मेदारी बखूबी निभाते रहे, लेकिन पिछले 2-4 दिन से बीमार चल रहे थे। स्वर्गीय अग्रवाल अपने पीछे नाती-पोते का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
स्वस्थ जीवन में दिवंगत अग्रवाल ने संघर्ष से मुकाम हासिल करने की प्रेरणा भी छोड़ी है। प्रतिष्ठित कारोबारी रोशन लाल अग्रवाल के राजपरिवार से भी पारिवारिक संबंध हैं।
आपको बता दें कि कारोबारी रोशन लाल अग्रवाल ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया। छोटे व्यवसाय (फर्नीचर) से शुरुआत करने के बावजूद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई। विपरीत परिस्थिति में भी उन्होंने अपने कारोबार की चमक बनाए रखी। साथ ही सामाजिक कार्यों में भी अंतिम समय तक सक्रिय रहे।
गौरतलब है कि अपनी मेहनत से सफलता के शिखर को प्राप्त करने वाले रोशन लाल अग्रवाल जी का जीवन हर व्यक्ति को प्रेरित करता है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और अपने श्री चरणों में स्थान दे।