हिमखबर डेस्क
सुजानपुर से हमीरपुर मुख्य मार्ग पर दोसड़का नामक स्थान पर बस ठहराव के साथ लगते लगभग 70 फीट नाले व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।
गुरुवार को सुबह के समय स्थानीय निवासियों ने शव को नाले के पानी में पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
मृतक की पहचान शिवशरण (65) निवासी मिहाड़पुर ग्राम पंचायत दाड़ला के तौर पर हुई है। मृतक की शिनाख्त उसके बेटे ने की है।
बता दें कि मृतक शिवशरण बीते 16 मार्च से लापता चल रहा था। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सुजानपुर थाना में दर्ज करवाई थी।
थाना प्रभारी राकेश धीमान के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि मृतक की गुमशुदगी की शिकायत थाना में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस व्यक्ति की तलाश कर रही थी, लेकिन आज सुबह सूचना मिली की किसी अज्ञात व्यक्ति का शव दोसड़का में नाले के पानी में देखा गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंची जहां मृतक के बेटे ने शव की शिनाख्त की। फायर ब्रिगेड की मदद से पुलिस ने शव को नाले से निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया गया है।
प्रथम दृष्टि में मौत के कारण गिरने से होने से लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी जांच की जाएगी।