नालागढ़, सुभाष
आज नालागढ़ विकास खंड कार्यालय की 70 पंचायतों के प्रधान /उप प्रधान को एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर द्वारा (old boys school Nalagarh ) में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर पूर्व विधायक के एल ठाकुर पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी विधायक लखविंदर राणा परमजीत सिंह पम्मी विकास खंड अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे इन सभी नेताओं ने सभी प्रधानों को उप प्रधानों को बधाई देते हुए कहा है कि आपका कार्यकाल उपलब्धियों भरा हो और हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।