पुलिस की गुप्त सूचना पर कार्रवाई, 840 नशीली गोलियां जब्त, डीएसपी विषम ठाकुर ने कहा, रिमांड पर लेकर पूछताछ से नशा तस्करी के नेटवर्क का होगा खुलासा
नालागढ़ – रजनीश ठाकुर
नालागढ़ उपमंडल में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलियों की खेप बरामद की है।
इस ऑपरेशन की सफलता ने क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम को और मजबूती प्रदान की है। नालागढ़ पुलिस को बीती रात एक विश्वसनीय सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर नशीले पदार्थों की खेप लेकर क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम गठित की और संदिग्ध की तलाश शुरू की।
डीएसपी नालागढ़ विषम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल सवार को रोका। जब पुलिस ने संदिग्ध के बैग की तलाशी ली, तो उसमें से 14 पन्नों में पैक की गई 840 नशीली गोलियां बरामद हुईं। यह गोलियां प्रतिबंधित नशीली दवाओं की श्रेणी में आती हैं, जिनका उपयोग नशे के लिए किया जाता है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा , जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लेकर आगामी कार्रवाई करेगी।
डीएसपी नालागढ़ विषम ठाकुर के बोल
डीएसपी नालागढ़ विषम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह इन नशीली गोलियों की खेप कहां से लाया करता था और इसका वितरण नेटवर्क कितना व्यापक है।
डीएसपी ठाकुर ने कहा, “हमारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की और इस बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता हासिल की। हमारा मकसद नशा तस्करी के इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचना है। रिमांड के दौरान पूछताछ में हमें उम्मीद है कि हमें इस तस्करी के पीछे के बड़े सरगनाओं और उनके सप्लाई चेन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।