नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र में ग्रामीणों ने माना प्रदेश में जिसकी सरकार उसका उम्मीदवार, पूर्व विधायक व बीजेपी के प्रत्याशी के ख़िलाफ़ पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों में काफ़ी रोष, ग्रामीणों का कहना है भारी मतों से जीतकर भेजा था विधानसभा फिर क्यों दिया इस्तीफ़ा, अब पूर्व विधायक कांग्रेस की सरकार में कैसे करवाएगें काम।
नालागढ़ – रजनीश ठाकुर
नालागढ़ विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र के लोगो ने पिछले इलेक्शन में आज़ाद उम्मीद वार केएल ठाकुर का भरपूर समर्थन किया था और नालागढ़ की जनता ने भारी मतों से जीतकर विधानसभा भेजा था परंतु केएल ठाकुर ने सिर्फ़ 13 महीनों के बाद इस्तीफ़ा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया और दोबारा बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उत्तर गये। इसी बात की नाराज़गी अब नालागढ़ की जनता में साफ नज़र आ रही है।
पहाड़ी क्षेत्र में रह रहे लोगो का कहना है की आज़ाद उम्मीदवार को इस्तीफ़ा नहीं देना चाहिए था। अगर उनके काम कांग्रेस की सरकार में नहीं हो रहे थे तो अब भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तो दोबारा इलेक्शन जीत कर वो जनता के कैसे काम करवायेंगे, इसलिए उन्होंने इस बार जिसकी सरकार उसका उम्मीदवार चुनने का मन बना लिया है।
पूर्व प्रधान साईं चड़ोग का कहना है की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह को जिताकर विधानसभा भेजना चाहिए ताकि नालागढ़ का विकास हो सके।
उन्होंने कहा की बावा हरदीप सिंह ने पहले भी पहाड़ी क्षेत्र में एमएलए ना होने के बावजूद काफ़ी काम करवाए है उन्मे काम करवाने का जज्बा है। इसलिए अब लोगो ने मन बना लिया है की इस बार कांग्रेस प्रत्याशी का भरपूर समर्थन करेंगे और जिताकर विधानसभा भेजेंगे।