नालागढ़ – रजनीश ठाकुर
नालागढ़ – स्वारघाट मार्ग पर घोलोवाल में जंगल की आग से एक ढाबे राख हो गया। ढाबे की छत घास की बनी हुई थी जिसने आग पकड़ ली। इस घटना में लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार घोलोवाल में दिलवर सेन के ढाबे में दोपहर बाद 3 बजे अचानक जंगल में लगी आग पहुंच गई और देखते ही देखते पूरा ढाबा जल गया। ढाबा में रखा सामान, फ्रीज व काउंटर जल गए।
जयपाल चंदेल के बोल
सूचना मिलते ही फायर आफिसर जयपाल चंदेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया लेकिन तब तक सब कुछ नष्ट हो गया। जयपाल चंदेल ने बताया कि पसालड़ा, झिड़ीवाला, नंगल, बड़ो व सेरी में जंगल की आग गांव की ओर आनी शुरू हो गई है जिससे दमकल विभाग इन स्थानों पर आग बुझाने में जुटा है।
डीएफओ विकल्प यादव के बोल
उधर, डीएफओ विकल्प यादव ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि जंगल में लगी आग को बुझाने में वन कर्मी व दमकल विभाग का सहयोग करें।