रिवालसर – अजय सूर्या
विश्व बैंक की सहायता से कलखर से मण्डी वाया रिवालसर बनाऐ जा रहे डवल लेन सड़क का निर्माण कार्य पिछले लगभग 6 महीनों से शुरू हुआ है। यह डबल लैन सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।
इस सड़क निर्माण कार्य में उड़ रही धूल मिट्टी से स्थानीय लोगों स्कूली बच्चों व व्यापारियों को हो रही परेशानी व प्रदूषण को लेकर रिवालसर क्षेत्र के कुछ सामाजिक संस्थाओं ब्यापरियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त मण्डी महोदय, एस. डी. एम बल्ह, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड कार्यालय गुटकर बल्ह, सहायक अभियंता रोड निर्माण रिवालसर, व सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग उप मण्डल रिवालसर को एक माँगपत्र नायब तहसीलदार रिवालसर के माध्यम से सौपा।
अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा है कि ठेकेदार द्वारा करवाए जा निर्माण कार्य की बजह से अत्यधिक प्रदूषण हो रहा है सड़क मे चलने वाले वाहनो के कारण इतनी मिट्टी उड़ रही है जिसकी बजह से सड़क के नजदीक रहने वाले लोगो का जीना दुर्भर हो रहा है। खासकर स्कूली बच्चो के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर हो रहा है।
सड़क के किनारे की दुकानों मे मिट्टी की बजह से दुकानों पर रखे खाद्य पदार्थ खराव हो रहा है। शिकयात करने वाले रिवालसर व्यापार मण्डल के प्रधान, ग्राम पंचायत सरध्वार के प्रधान, नगर पंचायत उपाध्यक्ष व उप प्रधान ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर का कहना है कि ठेकेदार को चाहिए कि कटिंग के समय पहले पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए ताकि मिट्टी को उड़ने से बचाया जा सके।
सड़क मे जंहा जंहा कटिंग की बजह से मिट्टी गिरी है उन स्थानों पर भी निरंतर पानी का लगातार छिड़काव किया जाए ताकि लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर न पड़े। अगर ठेकेदार द्वारा बिना पानी छिड़काव के कार्य चालु रखा तो लोगों के हित मे हमें बिरोध करना पड़ सकता है।