शिमला – रजनीश ठाकुर
देहरा और हमीरपुर सीट से प्रचार के लिए पार्टी के नेताओं ने कमर कस ली है। हमीरपुर में केकेसी हिमाचल के चेयरमैन और देहरा विधानसभा प्रभारी राजीव राणा और हिमाचल कांग्रेस राज्य सचिव सचिन बालियान और इंटक स्टेट मीडिया प्रभारी रजनीश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ आज हमीरपुर विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर डॉ पुष्पेंद्र वर्मा के लिए पंचायतो में नुक्कड़ सभाओं के जरिए वोट की मांग की।
राजीव राणा ने कहा कि हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा पिछले 20 वर्षों से जनसेवा में जुड़े है। जनसेवा करते आए है और अब विधायक बनके आगे भी हमीरपुर की जनता की सेवा करते रहेंगे। राजीव राणा ने आशीष शर्मा के ऊपर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आशीष शर्मा अपनी ही सरकार को नीचा दिखाने के लिए बिक गए, यह तो सही नहीं , चंद पैसों के लिए अपने ही घर को बर्बाद कर दिया।
विधानसभा नुक्कड़ सभा करते हुए राजीव राणा ने कहा कि कांग्रेस कैंडिडेट डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को हर जगह। नुक्कड़ सभा और रैली में लोगों का प्यार मिल रहा है रही राजीव राणा ने कहा कि नामांकन में आर्शीवाद देने के लिए लोग बड़ी तादाद में आए थे।
लोगों में पुष्पेंद्र वर्मा के साथ साथ अपने मुख्यमंत्री सुक्खू के लिए बहुत उत्साह देखा गया क्योंकि घर कुदालों ने सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा था, जिन्हें अब जनता सबक सिखाएगी. व्यापारिक मानसिकता वाले लोग भूल गए है कि वह किसके खिलाफ काम कर रहे हैं।
ऐसी नीयत रखने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। एक को जनता ने सबक सिखा दिया है और दूसरे को भी जनता नहीं बख्शेगी। पंद्रह महीने में आजाद प्रत्याशी होने के बावजूद आशीष शर्मा ने अपनी विधायकी को क्यों बेचा ? यही सवाल आज हमीरपुर की भोली वाली जनता के बीच देखा गया है।
यह रहे मोजूद
इस मौके पर राजीव राणा के साथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन बालियान, प्रदेश इंटर के स्टेट मीडिया इंचार्ज रजनीश ठाकुर के साथ नुक्कड़ सभा में भाग लिया और लोगों से पुष्पेंद्र वर्मा के लिए वोट मांगे।