मंडी – अजय सूर्या
नामधारी पंथ के सतगुरु दलीप सिंह के प्रकाश पर्व पर क्षेत्र की नामधारी संगत ने आज मंडी शहर के एतिहासिक सेरी मंच पर लंगर प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर नामधारी संगत सदस्य व पार्षद हरदीप सिंह राजा ने बताया कि सतगुरु दलीप सिंह जी का प्रकाश पर्व 6 अगस्त को नामधारी संगत द्वारा दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा सहित अन्य स्थानों पर सामाजिक कार्य करके मनाया जाता है।
जिसके तहत मंडी नामधारी संगत ने लंगर वितरण के रुप में मनाया ।उन्होंने बताया कि नामधारी पंथ के सतगुरु दलीप सिंह बचपन से ही सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता देते रहे हैं। उन्होंने हमेशा संगत को प्रेरणा दी है कि बाकी अनावश्यक खर्चों को कम करके सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता दी जाए ताकि समाज का भला हो सके।
उन्होंने बताया कि सतगुरु दलीप सिंह जी के अनुसार ऐसे सामाजिक कार्यों से मानव जीवन में नम्रता आती है। सुखी जीवन के लिए हर जगह साफ-सफाई बहुत जरूरी है। इसलिए हर व्यक्ति को अपना जन्मदिन या अन्य उत्सव सामाजिक कार्य करके मनाने चाहिए।
वहीं इस मौके पर नगर निगम मंडी मेयर वीरेंद्र भट्ट ने भी नामधारी संगत का लंगर प्राप्त किया और सतगुरु दलीप सिंह की शिक्षाओं को याद किया और उनके जीवन की सराहना की।