ब्यूरो- रिपोर्ट
नाबालिग से दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किर लिया है। आरोपी ने अपनी नाबालिग दोस्त को मिलने बुलाया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी राजसमंद जिले से पकड़ा गया है।
दरअसल, आरोपी युवक और पीड़िता स्कूल समय से दोस्त थे। दोनों पिछले तीन-चार साल से एक दूसरे को जानते थे। नाबालिग के स्कूल छोड़ने के बाद भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और बार-बार मिलने का दबाव बनाता रहा था। वह सोशल मीडिया और फोन के जरिए भी नाबालिग के संपर्क में रहता।
15-16 दिन पहले आरोपी ने नाबालिग से कहा कि मुझसे मिलने आओ नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगा। उसके कई बार कॉल करने से परेशान नाबालिग उससे मिलने चली गई। सूकड़ी नदी के पास सूनसान क्षेत्र में ले जाकर उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया। बालिका के पेट दर्द की शिकायत पर उसकी मां ने पूछा तो उसने घटना के बारे में जानकारी दी।
सोजत थानाप्रभारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आठ फरवरी को थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शिकायत में उन्होंने बताया था कि पप्पूराम पुत्र बाबूलाल बावरी (20) निवासी धांधेड़ी गांव ने उनकी 17 साल की बेटी को काम का बहाना कर मिलने बुलाया। इसके बाद सुकड़ी नदी के निकट सूनसान क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।