नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करने के दोषी को 20 वर्ष की कैद

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पर दोष सिद्ध होने पर न्यायालय ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषी को 10 हजार रुपए जुर्माना, जबकि जुर्माना अदा न करने की सूरत में 2 साल का साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक पोक्सो कोर्ट धर्मशाला अनिल शर्मा की अदालत ने यह फैसला सुनाया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत एक नाबालिगा की मां ने वर्ष 2021 में उसकी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

शिकायतकर्त्ता ने कहा था कि उसकी नाबालिग बेटी रात करीब 11.30 बजे बिना किसी को बताए घर से चली गई, जिसे हर जगह तलाश किया गया, लेकिन उसका कोई पता न चल पाया। पीड़िता का फोन भी बंद आ रहा था।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के दूसरे दिन पीड़िता ने अपनी मां के साथ पुलिस थाना आकर बताया कि अपने चाचा के डर से जंगल में भाग गई थी और गऊशाला में छिप गई थी, क्योंकि उसका चाचा उसकी मां के साथ गाली-गलौच करता था।

इसी बीच दूसरे दिन पीड़िता फिर अपनी माता के साथ थाना पहुंची और बताया कि उसे क्षेत्र का ही एक अन्य युवक अपनी कार में जौंटा की तरफ ले गया था और रात भर गाड़ी में घुमाता रहा।

इसके बाद अगले दिन होटल में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। इस दौरान उसने उसे धमकी दी कि अगर वह इस बारे में किसी को बताएगी तो मार देगा।

पीड़िता ने डर के कारण यह बात किसी को भी नहीं बताई। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटा कर अपनी सारी बात मां को बताई, जिसके बाद पीड़िता की मां ने अगले दिन थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

इसके बाद आरोपी को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। इस केस में 20 गवाहों को पेश किया गया, जिसके आधार पर न्यायालय ने दोषी को उक्त सजा सुनाई।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...